West Bengal: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जनरल ड्यूटी (SSC GD) का फिजिकल टेस्ट देने गए बिहार के 2 युवकों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ गया है। इसमें एक युवक इनके साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है। वह कह रहा है कि बिहार के हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो।
घटना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की बताई जा रही है, वीडियो गुरुवार को सामने आयी है, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ने CM ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। इसके बाद रजत और उसके एक साथी को पकड़ लिया गया है। बिहार पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम रजत भट्टाचार्य है।
https://x.com/Bpatrakarita/status/1839384425660051547
बांग्ला पोक्खो एक समूह है जो बंगाली संस्कृति और भाषा के प्रभुत्व की वकालत करता है। समूह पहले भी राज्य में हिंदी भाषा के प्रचलन को मिटाने के अभियान में शामिल रहा है और उस पर गैर-बंगालियों, विशेषकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है।
सिलीगुड़ी के एक कमरे में सोते हुए युवकों को उठाया और पीटने लगेे
घटना के एक वीडियो में देखा गया है कि दो लोग एक कमरे में सो रहे थे, तभी कुछ लोग जबरदस्ती कमरे मे घुस जाते है, उनको जबरदस्ती उठाने लगे। इसके बाद उनसे कई सवाल-जवाब किए। बांग्ला भाषा में कुछ लोग इनसे सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि बिहार से हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो।
इस दौरान ये लोग बिहार के छात्रों से उनके डॉक्यूमेंट्स मांगते हैं। जब इन्होंने डॉक्यूमेंट्स दिखाने से मना किया तो एक छात्र के साथ एक व्यक्ति मारपीट करता है। उसे गाली देते हैं। इस दौरान वे लोग बिहार के छात्रों को जेल भेजने की भी धमकी भी देते नजर आ रहे हैं। स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट दिखाने की जगह वापस बिहार लौट आने की बात कहता है। वे इसके लिए उठक-बैठक भी करते हैं और इनसे माफी मांगते हैं। ये लोग छात्रों से जल्द से जल्द बिहार लौटने की धमकी देते हैं।
पीला शर्ट वाला कहता है, ‘जब तुम लोग बांग्ला जानते नहीं हो तो क्यों दूसरे जगह आ गए हो। छात्र कहते रहे कि हम SSC GD का फिजिकल देने आए हैं। सिलीगुड़ी मेरा सेंटर पड़ गया है। इसमें हमारी क्या गलती है। इस पर वह लोग काफी गुस्से में कहते हैं कि तुम लोग बांग्ला के नहीं हो तो फिर यहां क्यों आए हो।
वहीं उनलोगों ने कहा तुम बंगाल के नहीं हो तो तुमनें अप्लाई क्यों किया, पीला शर्ट वाला व्यक्ती खुदको IB और पुलिस का बताता हैं।
बिहार के छात्रों पर हमले से राजनीतिक बवाल मच गया है
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला। बंगाल की मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए सिंह ने कहा कि उनकी सरकार रोहिंग्या मुसलमानों के लिए ”लाल कालीन” बिछाने को तैयार है लेकिन बिहार के बच्चों को पीटा जा रहा है। उन्होंने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले का जिक्र करते हुए सरकार पर “केवल बलात्कारियों को बचाने” का आरोप लगाया।
गिरिराज सिंह ने कहा
“बंगाल और बिहार में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट, परीक्षा देने पर बच्चे की पिटाई? क्या ये बच्चे भारत का हिस्सा नहीं हैं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?”
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बंगाल में बिहारी छात्रों पर हमले को “दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय” बताया।
“उस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना अपराध है? क्या विपक्षी दल के नेता अब भी चुप रहेंगे? मैं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से पूछना चाहता हूं कि अब आप किस आधार पर तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे?