भारत में पीएम मोदी की नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद एक योजना शुरू की गई थी। जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ है। इस योजना का मकसद साफ है, बेघर लोगों को घर देना। इस योजना के तहत लाखों परिवार को पक्के घर दिए गए। ऐसी ही एक योजना इंग्लैंड में चल रही है, जिसका मकसद भी बेघर लोगों को घर देना है। लेकिन यहां सरकार सड़क से लोगों को उठाकर घर दे रही है। इतना ही नही घर के साथ सारी सुविधाएं भी मुफ्त में दे रही है। इस योजना के तहत सरकार ने कोई शर्त भी नही रखी वही सरकार लोगों को मुफ्त इलाज भी मुहैया कराएगी।
400 बेघर को मिलेगा घर
बता दें कि, इस योजना को ग्रेटर मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम ने लॉन्च किया है। योजना का नाम ‘हाउसिंग फर्स्ट’ है जिसके नाम से ही साफ पता चल रहा है कि पहले लोगों को घर दिया जाएगा। इस योजना के तहत शुरुआत में 400 लोगों को घर दिए जाएंगे। नशीली दवाओं के जाल में फंसे लोग, मानसिक तकलीफ से पीड़ित लोगों को सबसे पहले इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना को लेकर मेयर ने कहा है कि ऐसा पहली बार नही जब हमने लोगों को घर दिए। हम पहले भी इस तरह का प्रयोग कर चुके है तब हमने 413 बेघर लोगों को घर दिया था।
अब इस मुस्लिम देश की खबर लेगा हिंदुस्तान, आतंकी हमले में भारतीय इजरायली सैनिक की मौत, जानें क्या है मणिपुर और मिजोरम से है रिश्ता?
जानें कहां से लिया गया आईडिया
गौरतलब है कि, इंग्लैंड में चल रही है इस योजना को फिनलैंड की एक स्कीम देखकर बनाया गया है। फिनलैंड में पहले से ही बेघर लोगों को घर दिया जा रहा है। इस योजना से फिनलैंड की जनता को बेहद लाभ पहुंचा है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि राजधानी हेलसिंकी में आपको कोई भी खुले सोते हुए भीख मांगते हुए सड़क पर नही मिलेगा। दरअसल, 37 साल पहले फिनलैंड में 18,000 से ज्यादा लोगो बेघर थे, सड़को पर रात बिताते थे खुले में सोते थे। लेकिन 2007 में हाउसिंग फर्स्ट पॉलिसी लॉन्च होने के बाद देश में अब इक्का दुक्का लोग ही ऐसा करते दिखेगे।