माँ नर्मदा महाविद्यालय धामनोद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर पर बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत दीपक प्रधान ने छात्राओं को को सेवा योजना के बारे में चर्चा की
Madhya Pradesh/Dhamnod:- माँ नर्मदा महाविद्यालय धामनोद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर के दौरान आज तृतीया दिवस पर बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक प्रधान मां अन्नपूर्णा रोगी एवं पारमार्थिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष और मोहन शर्मा पूर्व सरपंच ग्राम बेगंदा थे प्रारंभ में विवेकानंद जी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रोफेसर लोकेंद्र चौहान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत कर परिचय दिया।
ये भी पढ़े:- अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, पंचायत भवन का हुआ भूमिपूजन
प्रधान ने किया संबोधन
प्रधान ने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में आप जो परीक्षण लेने जिले से अन्य जिले से आए करीब सात दिन का शिविर में नियमित क्योंकि दैनिक चर्या के अनुसार सेवा देने के बारे में बताया जा रहा जहां आप लोग स्वच्छता के अंतर्गत स्कूल परिसर की सफाई व सफाई संदेश को ग्राम बेगंदा में जाकर वहां के रहवासी महिलाओं पुरुषों को भी बता रहे हैं कि हमें सफाई कैसे करनी घर की मोहल्ले की गली की ग्राम की ग्राम का वाहन रोजाना संग्रहित कचरे के गाड़ी में ले जाकर निर्धारित स्थान पर डाले घर गली ग्राम स्वच्छ रहेगा तो बीमारी की संभावना भी खत्म हो जाएगी ऐसा पौधारोपण लगाए जिससे हम सभी को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी प्रधान ने संबोधित करते हुए आगे कहा सेवा हमें सच्ची भावना के रूप में करना चाहिए सेवा का मोल नहीं होता सेवा परोपकार के रूप में होती जो हमें उससे पुण्य भी मिलता हैं।
ये भी पढ़े:- PM Modi: अमीर और अपने कुवैती समकक्ष को भारत आने का न्योता दे रवाना हुए पीएम मोदी; जानें दौरे से क्या हासिल हुआ
अशुद्ध पानी को कपड़े से छानने की जरुरत
शुद्ध जल पीना चाहिए सभी को शुद्ध के बारे बताया कि एक बंद में कितनी संख्या में बैक्टीरिया होते है जब अशुद्ध पानी पीते तो पानी कपड़े से छानने से पीने पानी को संग्रह करने वाले पात्र को रोजाना नियमित रूप से साफ कर पानी का संग्रह करना चाहिए। ऐसी छोटे-छोटे टिप्स के बारे में जानकारी दी माँ अन्नपूर्णा के जो सेवा प्रकल्पों की मानव सेवा जीव दया मूक प्राणी सेवा व गो सेवा के बारे में बताया। हालांकि
सेवा कार्यों को किस प्रकार से जन सहयोग से संचालित करना पड़ता नशामुक्ति उपजैल में बंदी ग्रहों को रक्षाबंधन के समय जो रक्षा सूत्र बांधे जाते जब उनसे अपराध नहीं करने नशा नहीं कराने का संकल्प भी कराया जाता जब रक्षा सूत्र बांधे जाते। हमें मनुष्य योनि जो जन्म मिला हैं बड़ी दुर्लभता से मिली इस अवसर पर पूर्व सरपंच शर्मा ने विचार रखे यह कार्यक्रम कॉलेज के मुख्य डायेक्टर मनोज नाहर के मार्ग निर्देशन में शिविर चलाया जा रहा है। शिविर में 49, छात्राओं ने हिस्सा लिया हैं।
https://youtu.be/54BFAXRttag?si=UpGbwbiyM0CDHplA