बक्सर में पैक्स चुनाव की तारीख जारी, जानें जहानाबाद के किस चरण में किन-किन प्रखंड का होगा मतदान

Photo of author

Ajeet Kumar

बिहार में पैक्स के चुनाव की तिथीयों का ऐलान हो चुका है। मतदान पांच चरणों में होना तय हुवा है, जो कि 26 नवम्बर से होगी। बक्सर जिले में भी पैक्स चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

Bihar Pacs Election 2024 : बिहार में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मतदान पांच चरण में होना है, जिसकी शुरुआत 26 नवम्बर से होगी। वहीं, बक्सर जिले में भी पैक्स चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 26 नवम्बर को मतदान होगा। साथ ही अगले दिन ही प्रखंड स्तर पर वोटों की गिनती का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बिहार में पैक्स चुनाव 05 चरणों में सम्पन्न किया जा रहा है।

वहीं, जहानाबाद जिले में भी पैक्स चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यहां तीन चरण में चुनाव होंगे। 26 नवम्बर, 29 नवंबर तथा 03 दिसम्बर को मतदान होगा। साथ ही अगले दिन ही प्रखंड स्तर पर वोटों की गिनती का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बिहार में पैक्स चुनाव 05 चरणों में सम्पन्न किया जा रहा है, जबकि जहानाबाद में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होंगे।

बैठक में इन्हें दिया गया स्पष्ट निर्देश

इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार जारी दिशानिर्देशों का जिले के सभी प्रखंडों में एकरूपता के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया जाए। निर्वाचन कोषांग, (पैक्स चुनाव) के पदाधिकारियों एवं कर्मियों निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्य को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

कहां होगा मतगणना का कार्य

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि पैक्स निर्वाचन में प्रखंड स्तर पर हीं ब्रजगृह का गठन किया जाए तथा प्रखंड स्तर पर हीं मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाए। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य हेतु कार्मिको का आकलन कर एन.आई.सी. के माध्यम से रेडमाईजेशन कर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मियों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में नोडल पदाधिकारी, सामग्री प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर सामग्रियों का निविदा कर सभी प्रखंडों में मतपत्र, प्रपत्र, हस्तपुस्तिका इत्यादि को मुद्रिण करा कर ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वाहनों का आकलन कर वाहनों की व्यवस्था कर लेंगे। नोडल पदाधिकारी, मतपेटिका कोषांग को निर्देश दिया गया कि प्रखंडों से मतपेटिका का आकलन कर उपलब्ध करा दे तथा मतपेटिका को मरम्मति एवं तेलीकरण कर ससमय प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।