Madhya Pradesh : तेंदूखेड़ा के समीप मनकापुर ग्राम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वाजपेई जी के विषय में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए बताया की अटल जी ने 1951 से सक्रिय राजनीति की और जनसंघ पार्टी से रिजनीति शुरू की 1957 में पहली बार सांसद बने एवं 1977 में जनता पार्टी का उदय हुआ।
ये भी पढ़े:- PM Modi: अमीर और अपने कुवैती समकक्ष को भारत आने का न्योता दे रवाना हुए पीएम मोदी; जानें दौरे से क्या हासिल हुआ
भारतीय जनता पार्टी वटवृक्ष की तरह खड़ी है वो अटल जी की देन है। भारत देश में प्रधानमंत्री सड़क और नदी से नदी जोड़ने महत्वपूर्ण योजना अटल जी की देन हैं।अटल जी कवि भी थे विपक्ष में अटल जी से सलाह मशवारे करते और प्रतिनिधि के रूप में विदेश भी भेजा स्वर्गीय सुजान सिंह पटेल जब भाजपा के जिलाध्यक्ष थे तो अटल बिहारी वाजपेई जी सालीचौका आए थे। अटल जी एक युग पुरुष थे 37 लाख 49 हजार रुपए की लागत से मनकापुर ग्राम में 7 ग्राम पंचायतों का भूमि पूजन भी किया गया।
ये भी पढ़े:- संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ मामला, क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया राहुल गांधी का केस
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, अमितेंद नारोलिया, नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डालचंद पटेल, वरिष्ठ पार्षद संतोष पटेल, वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल, शिवदयाल खैरोनिया, सुनील जैन ,जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र गंगोलिया, सरपंच धर्मेंद्र लोधी, मंडल अध्यक्ष सोनू महाराज चंदशेखर पटेल, रामशरण लोधी, संतोष पटेल, मुकेश पुजारी, गगन अग्रवाल, उदित शर्मा, प्रशांत घोषी, सुजीत दुबे प्रशांत पटेल, संदीप गंगोलिया, जनपद सीईओ संजीव गोस्वामी, एसडीओ अनिमैष जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।