मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग में चल रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय शाजापुर द्वारा शासकीय महाविद्यालय मोहन बड़ोदिया में शिविर आयोजित किया गया। 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक संचालित इस अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में महाविद्यालय के पात्र विद्यार्थियों के वाहन चालन का लर्निंग लायसेंस बनाए गये।
ये भी पढ़े: अमीर और अपने कुवैती समकक्ष को भारत आने का न्योता दे रवाना हुए पीएम मोदी; जानें दौरे से क्या हासिल हुआ
दोपहर 12 बजे कॉलेज सभागार में आयोजित शिविर में परिवहन कार्यालय शाजापुर से आमंत्रित प्रभारी जगदीश कौशल एवं तकनीकी टीम के विनोद वर्मा, मंगल सिंह देवडा, धर्मेंद्र विश्वकरमा तथा कुलदीप शुक्ला का प्राचार्य डॉ एस के तिवारी ने स्वागत किया। परिवहन कार्यालय दल के प्रभारी जगदीश कौशल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लर्निंग लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया एवं बताया कि बालिकाओं के लिए यह निःशुल्क है, जबकि पुरुषों को इसके लिए 424 रुपय शुल्क देना होगा और छः माह की अवधी में सभी को इसे स्थाई लायसेंस में परिवर्तित करवाना होगा।
ये भी पढ़े: मनमोहन सिंह का निधन, दो बार प्रधानमंत्री रहे देश के इस महान अर्थशास्त्री ने दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
इसके बाद महाविद्यालय के लगभग 50 महिला एवं पुरुष विद्यार्थियों के लर्निग लायसेंस बनाकर प्रदान किये गये। साथ ही शेष विद्यार्थियों को स्वयं मोबाइल फोन से ही लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर को आईक्यूएसी प्रभारी सौम्या सिंह तोमर, कार्यक्रम संचालक डॉ केशव शर्मा, प्रभारी अभय भोसले, डॉ वंदना मंडोर, डॉ अंजनी कुमार तिवारी, डॉ राजकुमार सूत्रकार, जितेंद्र विश्वकर्मा एवं मोहन सूर्यवंशी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपादित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।